देश

Lok Sabha Election 2024: ‘AAP के आका की पत्नी भी PM पद के लिए दावेदार’, पाटलिपुत्र से पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका मकसद पांच साल में पांच पीएम देने की योजना है. पीएम मोदी ने बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत गांधी परिवार के बेटे से लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के आका की पत्नी तक के नाम पीएम पद की रेस में शामिल हैं. वह आप चीफ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की बात कर रहे थे.

पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे परिवारवादी मिलकर पीएम की कुर्सी को लेकर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं. परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी घेरा. उन्होंने कहा कि एलईडी के जमाने में यहां बिहार में एक लालटेन भी है. मगर ये एक ऐसी लालटेन है, जो सिर्फ एक ही घर को रोशन कर रही है. बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा फैलाने का काम किया है. बता दें कि आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन है.

NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया: पीएम मोदी

पटना की रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी (इंडिया) गठबंधन वाले हर समय ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें. इसका मतलब है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने छठे चरण के मतदान का जिक्र कर लोगों को वोट डालने की भी अपील भी की.

इंडिया गठबंधन पीएम की कुर्सी के साथ खेलना चाहता है म्यूजिकल चेयर: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह सासंद चुनने का चुनाव नहीं है. ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है. भारत को कैसा पीएम चाहिए? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके. वहीं दूसरी ओर ये इंडिया गठबंधन वाले हैं. इनकी योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है.

उन्होंने कहा, इस योजना के दावेदार हैं- गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, NC परिवार का बेटा, एनसीपी वाली बेटी, टीएमसी वाले परिवार का भतीजा, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा या आरजेडी परिवार का बेटा या बेटी. यह सारे परिवारवादी मिलकर के पीएम की कुर्सी को लेकर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं.

भारत में धर्म के आधार पर नहीं होगा आरक्षण: पीएम मोदी

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है. SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार में लंबी लड़ाई लड़ी है, लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं.

उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन आरजेडी-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं.

‘वोटबैंक खुश करने के लिए कांग्रेस ने बदला कानून’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है. अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातोरात माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कानून बदल दिया. इसके बाद धड़ा-धड़ हजारों संस्थानों को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में पहले एडमिशन के दौरान SC/ST/OBC को पूरा आरक्षण मिलता था. आरजेडी-कांग्रेस के चलते आज SC/ST/OBC को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन में 1 परसेंट भी आरक्षण नहीं मिलता है. यानि लाखों SC/ST/OBC युवाओं की शिक्षा के अवसर इंडिया गठबंधन वालों ने छीन लिए हैं.

‘संविधान बदलकर धर्म के नाम आरक्षण देना चाहता है इंडिया गठबंधन’

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा. मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है.

Related Articles

Back to top button