Aamir Khan Birthday: दिल पर हाथ रख आमिर ने किया ‘ऑल इज वेल’ का इशारा, बोले, चाहता हूं एक बेहतर इंसान बनना…
अपने जन्मदिन पर हमेशा चुलबुले अंदाज में लोगों से मिलते रहे आमिर खान इस बार काफी संजीदा बातें करते नजर आए। सोमवार को 57 साल के हुए आमिर खान के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल ने उन्हें जीवन का असली उद्देश्य समझाया है और उन्हें समझ आ गया है कि बेतरतीबी से जीवन जीने को कोई मतलब नहीं। जीवन क्षण भंगुर है और सबका अंत निश्चित है। इन विचारों के आने के बाद से वह लगातार खुद को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हर सुबह खुद से बीते दिन से बेहतर इंसान बनाने का वादा कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं उन सारे रिश्तों के सिरे फिर से थामने की, जिन्हें वह जीवन की आपाधापी में शायद समय नहीं दे पाए।
आमतौर पर अपने बांद्रा पश्चिम स्थित घर में ही जन्मदिन मनाने वाले आमिर खान ने इस साल अपने पड़ोसियों को किसी तरह की दिक्कतों से बचाने के लिए ये कार्यक्रम घर के पास स्थित एक पांच सितारा होटल में किया। गुलाबी शर्ट और जीन्स पहने आमिर खान कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आमिर ने भी अपनी फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ के लोकप्रिय संकेत की तरह सीने पर हाथ रखा और सबको ‘आल इज वेल’ होने का इशारा किया। इसके बाद आमिर सबसे गर्मजोशी से मिले और देर तक अपने लिए मंगाए गए केक को निहारते रहे।