देश

Exclusive: ‘बिहार की राजनीति में भूचाल आने वाला है…’, जीतन राम मांझी ने बताया क्यों G20 में पहुंचे नीतीश कुमार

जी20 में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शामिल होने के बाद प्रदेश की सियासत तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तो दावा कर दिया है कि बिहार की राजनीति में भूचाल आने वाला है. सोमवार (11 सितंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जीतन राम मांझी ने कहा कि पटना में जब विपक्षी दल की बैठक हुई थी और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा था राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कि शादी कीजिए हमलोग बाराती रहेंगे. उसी दिन हम समझ गए थे और नीतीश कुमार को भी समझ जाना चाहिए था.

‘देखिए आगे-आगे क्या होता है…’

मांझी ने कहा कि रही सही बातें बेंगलुरु में हो गई कि पहले ही नीतीश कुमार को वहां से भागना पड़ा. वहीं जब वो मुंबई गए तो उनको आईना दिखा दिया गया. मुख्यमंत्रियों को जैसे ही जी20 के भोज में बुलाया गया तो नीतीश कुमार को खिड़की मिल गई. जीतन राम मांझी ने सवाल किया कि नीतीश कुमार को जो बाइडेन से पीएम मोदी परिचय करा रहे थे इसका क्या औचित्य है? इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी के दिल में कहीं न कहीं कुछ न कुछ चल रहा है. इसी बात को हमने कहा है कि देखिए आगे-आगे क्या होता है.

‘नरेंद्र मोदी की शरण में जाने के अलावा कोई उपाय नहीं’

बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है? इसके जवाब में मांझी ने कहा कि नीतीश के मन में बात नहीं चलती तो वह पहुंचते ही नहीं, वह जाते ही नहीं. नरेंद्र मोदी का दिल इतना बड़ा है कि उन्होंने नीतीश कुमार का जो बाइडेन से परिचय करवाया. रही बात नीतीश कुमार की तो इनके पास नरेंद्र मोदी की शरण में जाने का अलावा कोई उपाय नहीं है.

इस सवाल पर कि अब तो आप एनडीए में हैं आपके मन में क्या है कि नीतीश कुमार वापस एनडीए में आ जाएं? इस पर मांझी ने कहा कि वो आ जाएंगे या नहीं आएंगे इससे कोई मतलब नहीं है. आ भी जाते हैं तो उससे एनडीए को कोई फायदा नहीं होगा ये मैं मानता हूं. राहुल गांधी को आगे बढ़ाया जा रहा है और नीतीश कुमार को समझ आ गई है बात तो क्या ऐसे में आपको लगता है कि बिहार की राजनीति में फिर से उलटफेर होने वाली है इस पर मांझी ने कहा कि सीधा और शुरू से कह रहे हैं कि आगे आगे देखिए होता है क्या. उधर तेजस्वी यादव यादव बांह चढ़ा रहे हैं और तो वहीं नीतीश कुमार जो बाइडेन से मिल रहे हैं. बिहार की राजनीति में भूचाल आना है. समय की बात है कि भूचाल कब आता है.

Related Articles

Back to top button