देश

Indian Citizenship: पिछले साल कितने लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता? सरकार ने संसद में बताया

देश के नागरिकों में पिछले कुछ सालों से नागरिकता छोड़ने का चलन बढ़ गया है. साल 2021 में कुल कितने भारतीय नागरिकों (Indian Citizenship) ने देश की नागरिकता छोड़ किसी अन्य देश की नागरिकता अपनाई इस सवाल के संसद (Parliament) में दिए गए जवाब ने चौंका दिया है. एक लिखित सवाल के जवाब मे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने संसद को बताया है कि साल 2019 के बनिस्पत साल 2021 में कुल 1 लाख 63 हज़ार 370 लोगों ने भारत (Indian) की नागरिकता (Citizenship) छोड़कर किसी अन्य देश की नागरिकता (Other Country Citizenship) अपना ली.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने जवाब देते हुए बताया, साल 2019 में यहीं आकड़ा एक लाख 44 हज़ार 17 था. सरकार द्वारा अपने जवाब में पेश की गई कुल 123 देशों की सूची में 6 ऐसे देश हैं जिनमें भारत की नागरिकता छोड़ साल 2021 में किसी भारतीय ने वहां की नागरिकता नहीं ली. सबसे ज़्यादा गौरतलब बात ये है कि जहां एक तरफ साल 2019 में एक भी भारतीय ने भारत की नागरिकता छोड़ पाकिस्तान की नागरिकता नहीं अपनाई थी.

2021 में 41 भारतीयों ने ली पाकिस्तानी नागरिकता
जहां साल 2019 में एक भी भारतीय ने पाकिस्तानी नागरिकता नहीं ली थी वहीं साल 2021 में 41 भारतीयों ने पाकिस्तान की नागरिकता अपनाई. जबकि साल 2020 में पाकिस्तान की नागरिकता लेने वाले भारतीय की संख्या केवल 7 थी. सरकार से सवाल में इसकी वजह भी पूछी गई थी जिसके जवाब में सरकार ने कहा है कि ऐसे सभी लोगों ने नागरिकता अपने निजी कारणों से छोड़ी है.

भारतीयों की पसंद में आगे रहे ये देश
भारत (India) छोड़कर अन्य देशों में बसने के लिए भारतीयों की पसंद में सबसे ऊपर अमेरिका (US) तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) रहा. वहीं भारतीयों (Indian Citizens) के बसने की नई जगहों में तीसरे नंबर पर कनाडा (Canada) रहा. वहीं चौथे नंबर पर भारतीयों की नागरिकता की पसंद के बारे में जाने तो ब्रिटेन (Britain) चौथे स्थान पर रहा.

Related Articles

Back to top button