Punjab News: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर सराज सिंह के खिलाफ हुआ एक और केस दर्ज, जानें क्या पूरा मामला

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड को लेकर पुलिस ने गैंगस्टर सराज सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लिए मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बठिंडा जेल अधीक्षक भूपिंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. शिकायत में अधीक्षक ने कहा कि जेल के कैदी सराज ने अपनी सोशल मीडिया आईडी @sarajsandhu302 पर कुछ तस्वीरें अपलोड की है. साथ ही यह भी पता चला है कि आरोपी ने ड्रग्स चलाने और रंगदारी की मांग करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से जेल के कैदी कॉलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है.
पुलिस ने बताया सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया गया था कि पुलिस गायक के हत्यारों को नहीं पकड़ पाएगी.
सिद्धू मूसेवाला केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसके साथ ही यह मर्डर देश में सबसे अधिक चर्चा में बने रहने वाले हत्याकांड में शामिल हो गया है. इस केस में अब तक पंजाब पुलिस (Punjab Police) 10 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है. इस केस के बाद ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट आने लगी. गैंगस्टर गुरलाल बराड़ और विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला वाले फ़ेसबुक पोस्ट इसका सबूत हैं.
मेन लीड बनी फ़तेहाबाद के पेट्रोल पंप की रसीद
सबसे महत्वपूर्ण लीड पुलिस को फ़तेहाबाद के पेट्रोल पंप की रसीद से मिली. पेट्रोल पंप का CCTV क़ब्ज़े में लिया गया. इसमें सोनीपत के शूटर प्रियव्रत फौजी की तस्वीर मिली और फिर बोलेरो के इंजन और चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाया गया. मूसेवाला के शूटर्स में तरनतारन का जगरूप रूपा और मनु भी शामिल हैं. इन दोनों को सारज मिंटू के कहने पर मनप्रीत भाऊ ने कोरोला कार दी थी.