sports
Trending

IPL के बाद अब नजरें ICC के मीडिया राइट्स पर, 8 साल में 711 मैच के लिए जारी किए तीन पैकेज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले आठ साल के चक्र (2024 से शुरू होकर) के लिये अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिये 711 मैच के लिये मीडिया अधिकार निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा। पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप भी शामिल है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के विपरीत आईसीसी पारंपरिक सीलबंद प्रक्रिया अपनायेगा, जिसमें पुरूष और महिला मैचों के लिये अलग अलग बोली लगायी जायेंगी।

भारतीय बोर्ड ने तीन दिन ई-नीलामी के जरिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकार रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रूपये में बेचे। आईसीसी ने पुरूषों और महिलाओं के लिये तीन विशेष पैकेज निकाले हैं, जिसमें दोनों के लिये पैकेज ए में टीवी अधिकार, बी में डिजिटल अधिकार और सी में टीवी और डिजिटल दोनों को रखा गया है। पुरूषों के वर्ग में चार और आठ साल के लिये अधिकार हासिल किये जा सकते हैं। महिलाओं के लिये केवल चार साल के समय के अधिकार हासिल किये जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button