देश

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला, कहा- ‘मोदी जी नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो’

दिल्ली की गर्मी के बीच बुधवार को जहांगीरपुरी दंगे के मुद्दे ने सियासी पारा और गर्म कर दिया. जहांगीरपुरी को लेकर सुबह से ही बीजेपी और दूसरे दल के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इस जंग में दोपहर बाद कांग्रेस भी कूद गई. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्ऱवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला.

क्या कहा राहुल गांधी ने

राहुल ने ट्विटर पर अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा. इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो’.

क्यों बुलडोजर और कोयले की समस्या को उठाया

राहुल ने अपने विरोध में एक तीर से दो निशाने साधे. उन्होंने एक तरफ जहां बीजेपी शासित प्रदेशों में इस तरह हिंसा के मामले में बुलडोजर चलाने पर सवाल उठाए तो दूसरी तरफ उन्होंने देश में शुरू हो रहे बिजली संकट को भी उठाया. दरअसल, कई राज्यों में बिजली प्लांट में कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इससे बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है. यह समस्या कितनी बड़ी हो सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोयला मंत्री समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों संग इस मुद्दे पर बैठक की थी.

Related Articles

Back to top button