Delhi

दसवीं: अभिषेक ने दिए पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब, बताई ऐश्वर्या की ये खास बात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ के लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह लगातार अपनी फिल्म की हीरोइनों के साथ इसको प्रमोट करते देखे जा रहे हैं। वह फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बैक-टू-बैक इंटरव्यू भी दे रहे हैं। इसी दौरान अभिनेता ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया, जिसमें अभिषेक ने उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में भी खुलकर बात की। अभिनेता ने अपने आपको भाग्यशाली बताया कि उनके जीवन में ऐश्वर्या हैं।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में दसवीं स्टारर अभिषेक ने एश्वर्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह उनके जीवन में उन्हें सपोर्ट करती आ रही हैं। अभिनेता ने यह भी बताया कि ऐश उनकी नेगेटिविटी से लड़ने में भी मदद करती हैं। अभिषेक बोले, “अब समय आ गया है कि हम स्वीकार करें कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में श्रेष्ठ हैं। मैं और मेरा परिवार एश्वर्या को हमारे जीवन में पाकर बहुत खुश हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं।”

आगे एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए अभिषेक कहते हैं ” एश्वर्या, जैसा लाइफ पार्टनर होने की सबसे अच्छी बात ये है कि वह मेरे ही प्रोफेशन से हैं, मेरी ही तरह लोगों से मिलती हैं, दुनिया को जानती हैं। वह यह सब झेल चुकी हैं, इसलिए घर जाकर अच्छा लगता है। यदि मेरा दिन मुश्किल रहा तो मैं जानता हूं कि घर पर कोई है, जो मुझे समझेगा।”

अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं कि,” कई बार ऐश्वर्या को पता चल जाता है कि उन्हें उनके साथ की जरूरत है। यह तालमेल एक पति और पत्नी के बीच होना बहुत जरूरी है। ऐश वह हैं, जो अपने जीवन के सबसे कठिन समय को बहुत गरिमा और धैर्य के साथ बिताने में कामयाब रही हैं। यह बात मुझे एश्वर्या के बारे में सबसे ज्याद पसंद है।” गौरतलब है कि अभिषेक और एश्वर्या इस महीने अपनी शादी की 15वीं सालगिराह मनाने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button