politics

गोड़धोइया नाला: जीडीए और नाले की जमीन पर बने मकान होंगे ध्वस्त, आठ किलोमीटर पैदल चलकर किया निरीक्षण

विस्तार

गोरखपुर जिले के गोड़धोइया नाले में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) और नाले की जमीन पर बने मकान ध्वस्त होंगे। नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने बृहस्पतिवार को करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान काफी संख्या में अवैध निर्माण मिले। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए जीडीए को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह बृहस्पतिवार को बिछिया कॉलोनी पहुंचे। गोड़धोइया नाले के किनारे से करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर मौके का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर नगर आयुक्त आरबी सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह एवं स्थानीय पार्षद भी रहे। इस दौरान पाया गया कि नाले की जमीन पर स्थानीय नागरिक अवैध कब्जा कर मकान बनवा रहे हैं।

भवन के बैनामा पेपर व भवन नक्शा मांगे जाने पर टालमटोल किया जा रहा था। वार्ड के अधिकतर भवन नगर निगम में पंजीकृत नहीं हैं। नगर आयुक्त ने भवनों के निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का निर्देश दिया। नाले में पड़ने वाले जीडीए व नाले की जमीन के संबंध में टीम गठित कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने, भवनों की रजिस्ट्री की जांच करने के लिए जीडीए को पत्र लिखने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button