Relationship Tips: पत्नी या गर्लफ्रेंड करती है हद से ज्यादा शक, तो इन तरीकों से बढ़ाएं उनके मन में खुद के लिए विश्वास
प्यार में विश्वास होना अहम बात है, लेकिन अक्सर कपल्स जब एक दूसरे के प्यार में होते हैं तो वह अपने पार्टनर के लिए अधिक पजेसिव और प्रोटेक्टिव हो जाते हैं। यही कारण है कि कई बार रिलेशनशिप में पार्टनर अपने साथी पर शक करने लगता है। लड़का हो या लड़की उसे यह डर रहता है कि कहीं उनका पार्टनर उनका साथ छोड़कर किसी और का हाथ न थाम ले। इस वजह से वह अपने पार्टनर पर शक करने लगते हैं। कई बार रिश्ते में प्यार और विश्वास की कमी के कारण भी कपल्स एक दूसरे पर शक करते हैं। जब रिश्ते में विश्वास से ज्यादा शक होने लगता है तो रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में शक करने वाले पार्टनर की जितनी गलती होती है, उतनी ही उसके साथी की भी होती है, क्योंकि वह शक का इलाज न तलाश कर, अपने प्यार पर विश्वास दिलाने में असमर्थ हो जाता है। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि अगर आपका पार्टनर आप पर बहुत ज्यादा शक करता है तो ऐसा क्या करें ताकि उसे आपके प्यार पर विश्वास हो जाए।
एक दूसरे को समझें
रिश्ते में विश्वास की कमी की एक वजह होती है, एक दूसरे के स्वभाव और दिल की बात से अंजान रहना। इसलिए रिश्ते में विश्वास बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका पार्टनर आप पर विश्वास करे। विश्वास कहने मात्र से नहीं होने लगता। कपल को एक दूसरे को समझना चाहिए। पार्टनर को यह पता होना चाहिए कि उनकी आपके जीवन में क्या भूमिका है। इसके साथ ही आपको भी उनके बारे में जानना और समझना होता। ताकि आपको पता रहे कि आपकी किस बात पर उन्हें शक करने का मौका मिल सकता है। जिससे समय रहते आप उनके शक को दूर कर पाएंगे।
एक दूसरे से बातें न छुपाएं
पार्टनर आप पर शक तब करता है, जब उसे महसूस होता है कि आप उससे कुछ छुपा रहे हैं। आप उससे सच नहीं कहते। हर कपल एक दूसरे के जीवन से जुड़ी हर जरूरी बात जानना चाहता है। लेकिन अगर पार्टनर को यह महसूस होता है कि आप उनसे बातें छुपाते हैं या झूठ बोल रहे हैं तो वह आप पर हमेशा शक ही करेगा। इसलिए एक दूसरे से झूठ न बोले और बातें छुपाने से भी बचें। जब उन्हें आपसे जुड़ी हर बात पता होगी तो वह आश्वस्त रहेंगे कि आप उनसे कुछ छुपाते नहीं और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिसका उन्हें डर है।