गोरखपुर: अब किसी भी परेशानी पर करें फोन, तुरंत होगा समाधान
विस्तार
डीएम विजय किरन आनंद ने बताया है कि शासन स्तर से जनता की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवाएं 101-फायर ब्रिगेड, 102-महिला एंबुलेंस सेवा, 108 एक्सीडेंटल सेवा, 112-पुलिस सहायता, 1098-बच्चों की सहायता, 181-महिला हेल्पालाइन एवं 1090-वूमन हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। जिला मुख्यालय के ई-डिस्ट्रिक्ट में स्थापित कंट्रोल रूम में शिकायतों के संबंध में 0551-2204196 (प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक) सेवा प्रारंभ की गई है।
इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ परिषदीय विद्यालय, पंचायत भवन, थाना विकास खंड, तहसील मुख्यालय के मुख्य जगहों पर इनको अंकित किया जाना आवश्यक है। इससे आवेदक अपने कार्यों को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा उक्त कार्यों के संबंध में संपर्क कर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकेंगे तथा शिकायत का निराकरण न होने की स्थिति में उपरोक्त अंकित दूरभाष, कंट्रोल रूम को सूचित कर सकेंगे।