politics

Radhe Shyam: रिलीज से पहले ही प्रभास की ‘राधे श्याम’ ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में हुई करोड़ों की कमाई

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रभास आखिरी बार फिल्म ‘साहो’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। लेकिन अब दो साल के इंतजार के बाद अभिनेता इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ‘राधे श्याम’ कल यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दावा है कि ये फिल्म रिलीज होते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। इसका अंदाजा भी फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा रहा है। फिल्म की एडवांस में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। इतना ही नहीं, हैदराबाद में तो ओपनिंग डे पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो चुका है।

प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ की गिनती बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में की जा रही है। ऐसे में सबकी नजर इस फिल्म के कलेक्शन पर भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने हैदराबाद में 4 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है। दावा है कि पहले दिन एडवांस बुकिंग में शो हाउसफुल हो चुके हैं। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले ही दिन शानदार कमाई करने वाली है। हैदराबाद के अलावा, बेंगलुरु में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के तेलुगू वर्जन में 30-35 प्रतिशत से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। चेन्नई में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुई है।

इस फिल्म से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और टिकट की एडवांस बुकिंग से भी साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। हिंदी पट्टी के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज हुई थी, जिसने कोरोना महामारी के दौरान भी शानदार कमाई की थी। इस फिल्म ने दर्शकों को खुश कर दिया था।

Related Articles

Back to top button