देश

पोरबंदर-सोमनाथ हाईवे पर कार पलटकर डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौके पर मौत, दो घायल

पोरबंदर-सोमनाथ हाईवे पर शुक्रवार तड़के नरवाई माताजी मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो चचेरे भाई से घायल हो गए। घायलों को पोरबंदर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त पांचों युवक खजुरिया गांव से मांगरोल तहसील के लोएज गांव जा रहे थे।

कार पलटने के बाद डिवाइडर से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान चालक का स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहा और कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई और मौके पर ही तीन भाईयों की मौत हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से पोरबंदर के अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक और घायल एक ही परिवार के
मिली जानकारी के अनुसार तीन मृतक युवकों के नाम किशन चंद्रवाडिया, मयूर चंद्रवाडिया और घेलूभाई चंद्रवाडिया और घायलों के नाम राजूभाई चंद्रवाडिया और वजशीभाई नंदाणिया हैं। वहीं तीनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

घायलों में एक की हालत गंभीर
हादसे की खबर मिलते ही गांव खजुरिया में रहने वाले मृतक के परिजन पोरबंदर के लिए रवाना हो गए हैं। एक ही परिवार के तीन बेटों की असामयिक मौत से पूरे खजुरिया गांव में मातम छा गया है। वहीं, घायलों में भी एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button