सूरत में रिकॉर्ड टीकाकरण, राज्य में सबसे ज्यादा 78 हजार 908 को लगा कोरोना का वैक्सीन

शहर में दो दिन तक टीकाकरण बंद रहने के बाद मंगलवार को पूरे राज्य में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन सूरत में हुआ। सूरत में मंगलवार को एक ही दिन में 78908 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इनमें प्रथम डोज लेने वाले 48688 और दूसरा डोज 30220 लोगों ने लिया। अब तक कुल 37,84,651 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। इसमेंं दोनों डोज लेने वाले 28,32,903 और दूसरा डोज लेने वाले 95,1748 लोग शामिल है।
इससे पहले 3 अप्रैल को 56 हजार 342 लोगों को वैक्सीन दी गई थी। इधर, गुजरात में 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई। अगस्त माह में अब तक कुल 1.34 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया। सरकार ने कहा कि यह राज्य में एक दिन में टीकाकरण की सबसे अधिक संख्या है। सरकार का दावा है कि प्रति दस लाख की आबादी पर टीकाकरण के मामले में गुजरात बड़े राज्यों में शामिल है।