सलाहकार के बयान पर घिरे सिद्धू, मनीष तिवारी बोले- ऐसे लोगों को पार्टी छोड़िए, देश में रहने का हक नहीं

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली अपनी विवादित पोस्ट के बाद अब पार्टी में ही घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने माली पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि देश में रहने का भी कोई हक नहीं है।
माली फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक स्केच पोस्ट कर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने 1989 में पब्लिश ‘जन तक पैगाम’ नाम की पंजाबी मैगजीन का कवर सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसमें दिख रहा है कि इंदिरा गांधी इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी हैं और उनके हाथ में मौजूद बंदूक पर भी एक खोपड़ी लटक रही है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए जाने लगे हैं। कनॉट प्लेस पर देश का पहला स्मॉग टावर शुरू किया गया है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया। इसके बाद टावर ने वर्किंग शुरू कर दी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टावर 24 मीटर ऊंचा है। हमने अमेरिका से इस तकनीक को आयात किया है। यह एक किलोमीटर के दायरे में हवा को साफ करेगा।
पश्चिमी राजस्थान में मौसम की बेरुखी ने किसानों को सूखे और अकाल की कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि कुल बुआई की केवल 10 प्रतिशत फसलें ही बची हैं। पश्चिमी राजस्थान में 11.17 मिलियन हेक्टेयर, यानी 53.49 प्रतिशत हिस्से में वर्षा-आधारित (असिंचित) खेती होती है। इस बार मानसून पश्चिमी राजस्थान से रूठा रहा, जिसने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो गया है।
जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर के किसानों की हालत खराब है। यहां 41.18 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में 30.6 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीब फसलों की बुआई हुई, जो कि करीब 75 फीसदी है। इसमें से केवल 11 लाख हेक्टेयर फसलें बची हैं, बाकी सब नष्ट हो चुकी है।