देश
Delhi Police ने बरामद की 2500 करोड़ रुपये की Heroin, कई राज्यों में फैला था ‘काला धंधा’

दिल्ली पुलिस ने करीब 2500 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि स्पेशल सेल ने हाई ग्रेड की 354 किलो हेरोइन जब्त की है. इसके अलावा ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला 100 किलो केमिकल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस हेरोइन को बनाने का काम मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हो रहा था. वहीं तैयार हुई हेरोइन को फरीदाबाद की हाउसिंग सोसायटी में छिपाकर रखा गया था. बरामद हुई ड्रग्स की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये है.