
अमेरिका का एक फाइटर जेट F-35 बुधवार (30 जुलाई) को कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया. जेट के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई और आसमान में धुआं उठने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नौसेना ने प्रेस स्टेटमेंट के जरिए घटना को लेकर जानकारी दी है. हादसा क्यों हुआ, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.
कैलिफोर्निया में लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का मास्टर स्ट्राइक फाइटर बेस है. यहां F-35C और F/A-18E/F जेट भी तैनात रहते हैं. फाइटर जेट F-35 बुधवार शाम इसी बेस के पास क्रैश हुआ है. क्रैश के तुरंत बाद मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. नौसेना ने बताया कि F-35 फाइटर जेट स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था, जिसे ‘रफ रेडर्स’ के नाम से भी जाना जाता है. VF-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जो पायलटों और एयरक्रूज को ट्रेनिंग देती है.
पायलट को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौजूदा जानकारी के मुताबिक फाइटर जेट क्रैश होने से पहले पायलट ने इजेक्ट कर लिया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन विमान पूरी तरह से तबाह हो चुका है.
अमेरिका में इससे पहले भी क्रैश हो चुका है F-35
इसी साल 28 जनवरी को अलास्का में F-35A क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में भी पायलट सुरक्षित बच गया था. 28 मई 2024 को न्यू मैक्सिको में F-35B क्रैश हुआ था. इससे पहले 17 सितंबर 2023 को भी F-35B क्रैश हुआ था. इस क्रैश के बाद विमान को लगभग 30 घंटों तक नहीं ढूंढा जा सका था, हालांकि 18 सितंबर को मलबा मिल गया था.