FD Scheme: बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की नई एफडी स्कीम स्टॉर धन वृद्धि, आपको मिलेगा उच्च ब्याज दर का लाभ

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पसंद कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने नई एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम में निवेश करके आपको उच्च ब्याज दर का लाभ मिल सकता है. इस स्कीम का नाम है, स्टार धन वृद्धि स्कीम (Star Dhan Vriddhi Scheme). इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों से लेकर सीनियर सिटीजन दोनों को ही सामान्य से अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहक बैंक में 3 करोड़ रुपये तक डिपॉजिट कर सकते हैं.
जानिए क्या है स्टार धन वृद्धि स्कीम
बैंक ऑफ इंडिया की स्टार धन वृद्धि स्कीम के तहत ग्राहकों को कम अवधि में ही उच्च ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम के तहत आप 333 दिन के लिए पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं. सामान्य ग्राहकों को 333 दिन की इस स्कीम पर 7.25 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी उच्च ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. ऐसे उन्हें डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों को भी रिवाइज किया ह. नई दरें 1 सितंबर, 2024 से ही लागू हो चुकी हैं.
बैंक ऑफ इंडिया ऑफर कर रहा यह ब्याज दर
बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 से लेकर 45 दिन की एफडी स्कीम पर 3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 46 से 179 दिन की एफडी स्कीम पर 4.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. 180 दिन से लेकर 1 साल तक (333 दिन को छोड़कर) की एफडी स्कीम पर 6 फीसदी ब्याज दर, 333 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर, 1 साल से लेकर 2 साल की एफडी स्कीम पर 6.80 फीसदी, 2 से 3 साल की एफडी स्कीम पर 6.75 फीसदी, 3 से 5 साल की एफडी स्कीम पर 6.5 फीसदी और 5 साल से ऊपर की एफडी स्कीम पर 6 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
इन स्पेशल एफडी स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश
भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के तहत आप 400 दिन की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है.
इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम यानी Ind Super 300 Days के सामान्य ग्राहकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक भी 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. बैंक 222 दिन की एफडी स्कीम पर 6.30 फीसदी, 333 दिन की एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी और 444 दिन की एफडी स्कीम पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.