देश

PM Modi in Jammu: हिम्मत हो तो कांग्रेस 370 वापस लाने की घोषणा करे… उधमपुर रैली में पीएम मोदी ने दिया चैलेंज

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे डाली. पीएम ने पहले कहा कि कांग्रेस और स्थानीय पार्टियों ने 370 पर काफी झूठ फैलाया था. आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी. उस मलबे को भी मैंने जमीन में गाड़ दिया. आगे उन्होंने ललकारते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि 370 को वापस लाएंगे, यह देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा. पीएम ने कहा कि ये कहते थे कि 370 हटा तो आग लग जाएगी. जम्मू-कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने इनको आईना दिखा दिया.

पीएम ने आगे कहा कि अब ये लोग कहते हैं कि 370 हटने से देश को कोई लाभ नहीं हुआ. ये तो यहां की महिलाओं-बेटियों से पूछो, ये उनका भाई, उनके बेटे ने उनका हक वापस दिया है. पीएम ने कहा कि जरा आकर वाल्मीकि समुदाय, ब्राह्मण, कोली समाज से पूछो, पडरी साथियों से पूछो, अब सभी को संविधान में मिले अधिकार मिलने लगे हैं.

घाटी की माताएं चैन से हैं

पत्थरबाजी, आतंकी वारदातों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पहले घाटी की माताओं को चिंता रहती थी. आज वे माताएं चैन की नींद सोती हैं क्योंकि अब उनका बच्चा बर्बाद होने से बच रहा है. अब स्कूल नहीं जलाए जाते बल्कि स्कूल सजाए जाते हैं.

हमारे हक का पानी पाकिस्तान जा रहा था

मोदी ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर-कंडी डैम को दशकों तक लटकाए रखा. जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे. गांव अंधेरे में थे. लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था. मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है. इससे कठुआ और सांबा के हजारों किसानों को फायदा हुआ है. इस डैम से जो बिजली पैदा होगी, वो जम्मू-कश्मीर के घरों को रोशन करेगी.

विधानसभा चुनाव पर भी बोले

वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा, आप अपने विधायक, अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे. हर वर्ग की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा. यहां जो सड़क और रेल का काम है, वो तेजी से पूरा होगा.

2014 में वैष्णो माता के दर्शन करके आया था…

इससे पहले पीएम ने कहा कि उधमपुर कई दशकों से आ रहा हूं. शायद जम्मू-कश्मीर में मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से लगातार चल रहा है. मुझे याद है 1992 में एकता यात्रा के दौरान यहां जो आपने भव्य स्वागत किया था, जो सम्मान किया था, एक प्रकार से पूरा क्षेत्र रोड पर आ गया था. तब हमारा मिशन कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का था. तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था.

देखें: महुआ बीन रहे, डमरू बजाते, गेहूं काटते… चुनाव प्रचार में उतरे नेताओं के अंदाज देखिए

उन्होंने कहा कि 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू-कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा. आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है. पीएम ने कहा कि दशकों बाद ये पहला चुनाव है जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमापार से गोलीबारी ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. तब माता वैष्णो देवी यात्रा हो या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हो, इसको लेकर ही चिंताएं होती थीं. अगर एक दिन शांति से गया तो अखबार में खबर बन जाती थी. आज स्थिति एकदम बदल गई है.

मोदी ने कहा कि जो पुराने लोग हैं उन्हें मेरा 10 साल पहले का भाषण याद होगा. मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा. तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी. गरीब को खाने की गारंटी दी थी. आज वो गारंटी मिल गई है.

Related Articles

Back to top button