देश

INDIA गठबंधन का अहम फैसला, अगले हफ्ते मणिपुर जा सकते हैं विपक्षी दलों के नेता

मणिपुर में हिंसा जारी है. राज्य का बुधवार (19 जुलाई) को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें दिख रहा है कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कराके परेड कराई जा रही है. इसी बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर जा सकते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मणिपुर जाने को लेकर बात भी की. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ बनर्जी ने गुरुवार (20 जुलाई) को बताया था कि वो राज्य का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रही हैं.

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में कौन-कौन सी पार्टियां है?
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, टीएमसी, आप, जेडीयू, शरद पवार की एनसीपी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके, लेफ्ट, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जेएमएम और आरजेडी सहित 26 दल हैं.

Related Articles

Back to top button