IT Raid: बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, फोन इस्तेमाल करने की मनाही

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax) की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आयकर विभाग की टीम अभी भी बीबीसी ऑफिस में है और छापेमारी की प्रक्रिया जारी है. आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी बीबीसी के ऑफिस में कागजों को खंगाल रहे हैं.
सूत्रों ने बताया है कि ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है. सभी कर्मचारियों को एक ही कमरे में रखा गया है. मुंबई के बीबीसी दफ्तर में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि आईटी सूत्रों के अनुसार, ये एक सर्वे है.
बीबीसी IT रेड पर राजनीति शुरू
बीबीसी दफ्तर पर रेड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने ट्वीट कर रेड को अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, “पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया… अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.”
बता दें कि हाल ही में बीबीसी अपनी एक विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी चर्चा में रहा था. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया था. केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को एक प्रौपेगैंडा पीस बताया था. केंद्र सरकार ने जारी बयान में कहा था कि ये डॉक्यूमेंट्री एक तरफ के नजरिए को दिखाता है जिसके चलते स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई. हालांकि, सरकार के रोक रगाने के बावजूद, कई विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में इसकी स्क्रीनिंग की गई. दिल्ली के जेएनयू में इसको लेकर काफी बवाल हुआ था.
बीबीसी लंदन का मीडिया आउटलेट है जो भारत में काफी सालों से पत्रकारिता कर रहा है. पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों (2002) को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी, जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई.