देश

Patna: स्टूडेंट के हाथ से तिरंगा छीनकर ADM ने बरसाईं लाठियां, प्रदर्शन में दिखा पुलिस का बर्बर चेहरा

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस-प्रशासन का बर्बर चेहरा सामने आया है. यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसवालों ने बुरी तरह लाठियां बरसाईं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पटना में छात्र टीईटी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और इसी दौरान एक अफसर ने छात्र को जमीने पर गिराकर उस पर लाठियां बरसाईं. छात्र के हाथ में तिरंगा था जिसे वहां खड़े पुलिसकर्मी ने छीन लिया और एडीएम छात्र पर बेरहमी से लाठी बरसाते दिख रहे हैं.

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहा पर यह प्रदर्शन हो रहा था. पूरे बिहार से अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं और इनकी मांग है कि जल्द से जल्द बीटीईटी परीक्षा कराई जाए. प्राथमिक शिक्षा विभाग अभी परीक्षा कराने से इनकार कर रहा है, अभ्यर्थीयों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है.

Related Articles

Back to top button