ट्रंप का बिना नाम लिए प्रधानमंत्री का अमेरिका को सीधा जवाब- ‘किसानों से बढ़कर कुछ नहीं, पता है कीमत चुकानी होगी’

भारत और अमेरिका के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बिना प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने गुरुवार (7 अगस्त) को कहा कि हमारे लिए किसान सबसे पहले हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता है.
दरअसल पीएम मोदी ने भारत की हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने नई दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा, ”हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा.”
किसानों की आय बढ़ाने के लिए हो रहा काम – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”किसानों के हितों को सर्वोपरि रखना है और मुझे पता है कि इसके लिए मुझे कीमत चुकानी होगी. किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए हम सारे प्रयास करेगें और उनके हितों से समझौता नहीं होगा. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है.”
ट्रंप ने भारत पर क्यों बढ़ाया टैरिफ
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी, लेकिन यह अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है. अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर समझौता करना चाहता है और दबाव भी बना रहा था, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. अब अमेरिका ने रूस के नाम पर टैरिफ बढ़ा दिया है. ट्रंप को भारत का रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं आ रहा है. ट्रंप ने इसको लेकर आपत्ति भी जाहिर की थी. ट्रंप ने पहले टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी और अब बुधवार (6 अगस्त) को आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए.