
धरती का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा जहां पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती न हुई हो. ताजा मिसाल अमेरिका के फ्लोरिडा में मिली जहां पाकिस्तान और वेस्ट-इंडीज के बीच चल रहे मैच के बीच पाकिस्तानियों ने हवा में बड़े बैनर लहरा कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का इस्तीफा मांग लिया. अब इस बैनर की फोटो पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में आसिम मुनीर की किरकिरी यानी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई हो, एक महीने पहले जब FM आसिम मुनीर ट्रंप के दरवाजे पर खाना खाने गए थे तब भी वहां पर उनकी जमकर बेइज्जती की गई थी.
धरती का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा जहां पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती न हुई हो. ताजा मिसाल अमेरिका के फ्लोरिडा में मिली जहां पाकिस्तान और वेस्ट-इंडीज के बीच चल रहे मैच के बीच पाकिस्तानियों ने हवा में बड़े बैनर लहरा कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का इस्तीफा मांग लिया. अब इस बैनर की फोटो पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में आसिम मुनीर की किरकिरी यानी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई हो, एक महीने पहले जब FM आसिम मुनीर ट्रंप के दरवाजे पर खाना खाने गए थे तब भी वहां पर उनकी जमकर बेइज्जती की गई थी.