Uncategorized

33 साल के करियर में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, शाहरुख खान ने बांहे फैलाकर किया थैंक्यू, कहा- ‘ये एक रिमाइंडर है…’

बॉलीवुड से बादशाह शाहरुख खान को 33 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. सुपरस्टार को एटली निर्देशित साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘जवान’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. किंग खान ने ये सम्मान विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया, जिन्हें विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फ़ेल’ में उनकी भूमिका के लिए यह पुरस्कार मिला है. वहीं नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में सुपरस्टार ने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद भारत सरकार, जूरी, अपनी टीम, फैंस और फैमिली को थैंक्यू किया है.

शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर कहा थैंक्यू
प्रेस्टिजियस अवॉर्ड मिलने के बाद सुपरस्टार ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया. अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल एक वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. जूरी और इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को थैंक्यू. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं, आज सभी को आधा हग.”

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए शाहरुख खान
वीडियो में शाहरुख खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कहने की जरूरत नहीं कि मैं ग्रेटिट्यूड और विनम्रता से अभिभूत हूं।.राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा. जूरी, अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने सोचा कि मैं इस सम्मान के योग्य हूं.”

डायरेक्टर्स और राइटर्स का जताया आभार
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों को खासतौर पर साल 2023 के लिए थैंक्यू देना चाहता हूं. तो, शुक्रिया राजू सर, शुक्रिया सिड और खासकर एटली सर और उनकी टीम को उनकी फिल्म ‘जवान’ में मुझे मौका देने और मुझ पर भरोसा करने के लिए कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा और इस अवॉर्ड के लायक बनूंगा. एटली सर, यह वैसा ही है जैसा आप कहते हैं, ‘मास’ मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट को थैंक्यू देना चाहता हूं जो मेरे साथ हार्ड वर्क करते हैं. वे मेरे साथ, मेरे सनकीपन और बेसब्री को को सहन करते हैं और मुझे अपना पूरा ध्यान देते हैं और मुझे इस वीडियो में अभी की तुलना में बहुत बेहतर दिखाते हैं.”

शाहरुख ने पत्नी और परिवार को किया थैंक्यू
शाहरुख खान ने अपनी फैमिली को थैंक्यू करते हुए कहा, “यह पुरस्कार, उनकी दृढ़ता और प्यार के बिना, बिल्कुल भी संभव नहीं होता. आप जो कुछ भी करते हैं उसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू. मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझे इतना प्यार और केयर दी है जैसे कि मैं घर का बच्चा हूं और वे मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते हैं. वे जानते हैं कि सिनेमा के लिए मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है इसलिए इसके लिए धन्यवाद.”

नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक अचिवमेंट नहीं रिमाइंडर है
शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा, “ नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक अचिवमेंट नहीं है बल्कि एक रिमाइंडर है कि जो मैं कर रहा हूं वो मैटर करता है. ये मुझे बताता है कि आगे बढ़ते रहो, हार्ड वर्क करते रहो, क्रिएट करते रहो और सर्व करते रहो. शोर वाली इस दुनिया में खुद का सुना जाना काफी बड़ी बात है. और मैं इस सम्मान को आगे बढ़ने के लिए यूज करूंहा. ये सम्मान एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है ये एकर रिस्पॉन्सिबिलिटी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी है. सबके प्यार का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं . भारत सरकार का इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया.

शाहरुख ने एक हाथ से किया अपना आइकॉनिक पोज
लास्ट में मैं अपने फैंस से कहूंगा कि सभी चियर्स के लिए, टियर्स के लिए और पॉजिंग और अपनी स्क्रॉलिंग में मुझे देखने के लिए शुक्रिया, ये अवॉर्ड आपके लिए है और हर अवॉर्ड है. और हां मैं अपनी बाहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए बयां करना चाहता हूं. लेकिन अभी मैं मजबूर हूं पर कोई बात नहीं, पॉपकार्न तैयार रखें मैं थिएटर में कमबैक करूंगा और जल्द ही स्क्रीन पर भी तब तक एक थ से ही कर देतू हूं.. रेडी…

फिल्म ‘जवान’ और इसके कलाकारों के बारे मे
‘जवान’ का निर्माण शाहरुख खान की अपनी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था.

Related Articles

Back to top button