
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो गए. भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों से बदला लिया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के अधिकतर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल भारत में बैन हो गए थे. बुधवार को इन अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था, लेकिन इसके महज एक दिन बाद फिर ये अकाउंट बैन हो गए हैं. शाहिद अफरीदी और हानिया आमिर समेत कई सेलिब्रिटी इस लिस्ट में शामिल हैं.
दरअसल पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट्स बुधवार को कुछ घंटे के लिए भारत में दिखने लगे थे. अंदाजा लगाया जा रहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटा दिया गया है, लेकिन गुरुवार को फिर से पाक सितारों के अकाउंट भारत में दिखने बंद हो गए. शाहिद अफरीदी, फवाद खान या माहिरा खान के अकाउंट को सर्च करने पर, ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है.’ लिखा दिखाई दे रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
पाकिस्तान के कई सितारों के अकाउंट बैन
हानिया आमिर ने हाल ही में भारतीय कलाकार दिलजीत जोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया है. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. हानिया का अकाउंट भी भारत में बैन है. इनके साथ-साथ माहिर खान, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर समेत कई सितारों के अकाउंट भारत में नहीं दिखाई देते.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. भारत ने पाकिस्तान के तनाव की स्थिति में उसके सितारों के अकाउंट्स बैन कर दिए. पाक ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कई शहरों पर अटैक करने की कोशिश भी की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया.