देश

बिहार बीजेपी के नए प्रदेश पदाधिकारी हुए नियुक्त, दिलीप जायसवाल ने जारी की लिस्ट

बिहार प्रदेश बीजेपी ने नए अपने नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसे जारी किया. 35 पदाधिकारियों की सूची शनिवार को जारी कर दी गई है. इनमें कई नए चेहरों को भी जगह मिली है. इसके साथ ही बिहार बीजेपी ने पोस्ट कर लिखा है, ‘आप सभी को आपके यशस्वी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई’. 

राजेश वर्मा को फिर से महासचिव बनाया गया है, जबकि एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष पद दिया गया है. दिलीप जायसवाल ने राकेश तिवारी पर कोषाध्यक्ष बनाया है.

दरअसल बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव के मद्देनजर ही कमान दिलीप जायसवाल को दी गई है. जायसवाल के जिम्मेदारी संभालने के बाद बिहार भाजपा कमेटी का गठन अब तक नहीं हो पाया था, लेकिन अब दिलीप जायसवाल ने. प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया है. 

Related Articles

Back to top button