पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने किसके लिए प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद, बोला- ‘बचा लीजिए…’

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भी आक्रामक रुख अपनाया था. इस बीच पाकिस्तान के निर्वासित नेता और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के फाउंडर अल्ताफ हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है.
अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे बंटवारे के बाद भारत से पाकिस्तान आए उर्दू बोलने वाले शरणार्थियों यानी कि मुहाजिरों के उत्पीड़न के मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएं. अल्ताफ हुसैन ने लंदन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उन्होंने यहीं से पीएम मोदी से अनुरोध किया है. अल्ताफ का कहना है कि मुहाजिरों का कई सालों से उत्पीड़न हो रहा है. वे भेदभाव का शिकार भी हुए हैं.
मुहाजिरों की आवाज को दबा रहा पाकिस्तान?
अल्ताफ हुसैन का कहना है कि पाकिस्तान ने कभी भी मुहाजिरों को देश में वैध नागरिक के तौर पर पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि सैन्य कार्रवाई में अभी तक 25000 से ज्यादा मुजाहिर जान गंवा चुके हैं.
पीएम मोदी ने आतंक के मसले पर पाकिस्तान को घेरा
पाकिस्तान आतंक का गढ़ रहा है और यह बात खुद ही साबित कर चुका है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. आतंकियों के जनाजों में पाक आर्मी के अधिकारी शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने इसको लेकर पाकिस्तान को हाल ही में घेरा. उन्होंने कहा, ”6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया. उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया.”