देश

कर्नाटक के नतीजों से पिघला CM ममता बनर्जी का दिल, कांग्रेस के लिए कह दी ये बड़ी बात

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने कई दिग्गज नेताओं का नजरिया बदल दिया है. कांग्रेस को डूबता जहाज मानने वाले भी अब कांग्रेस की तारीफ कर रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस की आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस के प्रति अपना रुख बदला है. कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम ममता ने कहा कि कांग्रेस जहां मजबूत होगी वहां उसे समर्थन दिया जाएगा.

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस जहां मजबूत होगी वहां उनका समर्थन किया जाएगा. सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर बनर्जी ने कहा कि मजबूत क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता जरूर मिलनी चाहिए.

ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले ही लड़ाई लड़ेगी. लेकिन अब कांग्रेस के प्रति उनका नजरिया बदल गया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जहां मजबूत है, उसे वहां सभी विपक्षी दलों को समर्थन देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि समर्थन सिर्फ एक तरफ से हो. कांग्रेस को भी हमारे खिलाफ सियासी जंग छोड़नी होगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी जो दल मजबूत हैं उन्हें भाजपा के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़नी चाहिए. जैसे बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी और दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को को भाजपा के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़नी चाहिए. बता दें कि ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है.

Related Articles

Back to top button