देश

‘अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे’, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में भारत को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उसने सिंधु नदी पर कोई भी संरचना बनाकर सिंधु जल संधि (IWT) का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करेगा. रक्षामंत्री ने कहा कि अगर वे किसी भी तरह का स्ट्रक्चर बनाने का प्रयास करते हैं तो हम उस पर हमला करेंगे. आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी एक हथियार है.

यह बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर उंगली उठाई और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए. 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुए IWT (Indus Waters Treaty) को अब तक दुनिया का सबसे सफल जल समझौता माना गया. इस संधि के तहत भारत को पूर्वी नदियों (रावी, व्यास, सतलुज) का नियंत्रण दिया गया. पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का अधिक अधिकार मिला.

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख

भारत को पश्चिमी नदियों पर निर्धारित शर्तों के तहत बिजली परियोजनाएं और अन्य निर्माण कार्य करने की सीमित अनुमति है. भारत की तरफ से संधि को निलंबित करने या एकतरफा रद्द करने की संभावना को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया गंभीर और आक्रामक रही है. 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लिया. भारत ने IWT को रद्द करने के अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया.

भारत के खिलाफ आसिफ का बेतुका बयान

आसिफ का मानना है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वह समर्थन नहीं मिल रहा जिसकी उसे उम्मीद थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के आरोपों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खारिज कर दिया. मोदी सरकार के पास अपने दावों को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

Related Articles

Back to top button