Worldदेश

ट्रंप प्रशासन ने रद्द किया 300 विदेशी छात्रों का वीजा, कैंपस एक्टिविज्म के चलते हुआ एक्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कैंपस एक्टिविज्म को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. ट्रंप प्रशासन ने 300 अंतरराष्ट्रीय छात्रों का वीजा रद्द कर दिया है. ट्रंप प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिका में रहने वाले कई भारतीय और अन्य देशों के छात्रों के हड़कंप मच गया है. वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिया है कि अभी और भी छात्रों पर डिपोर्टेशन की कार्रवाई की जा सकती है.

अमेरिकी प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई संयुक्त राज्य अमेरिका में कैंपस एक्टिविज्म मामले में शामिल छात्रों को निशाने पर रखकर की है. यह कार्रवाई कैंपस एक्टिविज्म के तहत हुए विरोध प्रदर्शनों में शारीरिक रूप से मौजूद छात्रों के अलावा वैसे छात्रों पर भी की जा रही है, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और इंटरनेट में किए गए राष्ट्र-विरोधी पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट किया है.

राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ विदेश मंत्री सख्त

संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री मार्कों रुबियो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपने कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा, “हम हर रोज उन सनकी लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरा बन रहे हैं और देश में अलगाववाद पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं.” हालांकि, मार्को रुबियो ने स्पष्ट रूप से छात्रों के वीजा रद्द होने का कारण नहीं बताया.

मार्कों रुबियो ने हाल ही में इस बात की घोषणा की कि अमेरिका के विदेश विभाग ने 300 से ज्यादा विदेशी छात्रों के वीजा को रद्द कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “ट्रंप प्रशासन हर रोज उन सनकी लोगों को ढूंढ रही है.” विदेश मंत्री का यह बयान एक तुर्किए की छात्रा रुमेसा ओजतुर्क के बारे में पूछे गए सवाल पर आया, जिसे बॉस्टन के बाहर मैसाचुसेट्स के सोमरविले से हिरासत में लिया गया था.

Related Articles

Back to top button