देश

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हटाया भारत का झंडा, सोशल मीडिया पर दावा

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. 1996 के विश्व कप के बाद से पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 

सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान में अपने मैच नहीं खेलेंगी. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. इसी बीच एक और बड़ा विवाद सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है. यह वीडियो कराची के नेशनल स्टेडियम का है,जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे लगे हुए हैं, लेकिन भारतीय ध्वज इसमें से गायब है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विवाद शुरू हो गया है. कई फैंस ने इस पर हैरानी जताई है. 

इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी, इसी वजह से भारतीय झंडा नहीं लगाया गया है.  पीसीबी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

BCCI ने उठाए थे सवाल 

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद ICC और PCB को इस टूर्नामेंट को  हाइब्रिड मॉडल में बदलने पर मजबूर होना पड़ा था.

ICC ने इसके बाद अपने बयान में कहा था कि भारत में अपने लीग के सभी मैच दुबई में खेलेगा. वहीं, अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बना लेता है तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे. बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच हुए समझौते के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट में अपने मुकाबले वहां पर नहीं खेलेगी. वो भी अपने मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगी. 

Related Articles

Back to top button