Delhi

आगरा बिग ब्रेकिंग: एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला इमारत में लगी आग, मरीजों को गोद में लेकर तीमारदारों ने लगाई दौड़

विस्तार

एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर के वार्ड से बाहर भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

ये घटना एसएन मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग की है। आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आठ मंजिला इमारत से वहां मौजूद लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। इमारत में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मरीजो को बाहर निकालने में तीमारदारों और कर्मचारियों की सांस फूल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का एसएन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में रखे मटेरियल में आग लगने के कारण धुंआ डक्ट के माध्यम से ऊपर के फ्लोर पर चला गया था। समय से सतर्कता अपनाते हुए सीएफओ द्वारा तत्काल मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। अब स्थिति सामान्य है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

मौके पर आई फायर बिग्रेड की टीम ने जब सर्च किया तो बेसमेंट में कचरे में आग मिली, जिस को बुझा दिया गया है। आठ मंजिला भवन से मरीजों को एमसीएच में शिफ्ट किया जा रहा, जिसमें पहले कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था। मरीजों को एंबुलेंस से ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button