देश

Maha Kumbh 2025: करुणानंद गिरी महाराज बोले- ‘ये मुझे महाकुंभ कम, मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है’

महाकुंभ में आज बंसत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान है. मौनी अमावस्या के हादसे से सबक लेकर इस बार बेहद व्यवस्थित तरीके से तीर्थ यात्रियों को स्नान कराया जा है. ब्रह्म मुहूर्त से तमाम साधु संत और अखाड़े एक के बाद एक स्नान के लिए पहुंचे. इस बीच  आह्वान अखाड़ा के करुणानंद गिरि महाराज का महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अमृत स्नान के लिए जाते समय उन्होंने एबीपी न्यूज से बात की और कहा कि मुझे ये महाकुंभ कम और मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है. 

आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर करुणानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ को लेकर हो रहे प्रचार पर असंतुष्टि जताई और कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये महाकुंभ है लेकिन ये मोदी और योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है. ये पूरे 144 वर्षों का महापर्व है. इस कुंभ को मोदी और योगी ने व्यवस्था तो दी लेकिन यहां के प्रशासन और इन लोगों साधु संतों को लुप्त और महाकुंभ की महिमा को लुप्त करके इन्होंने अपने बारे में ज्यादा दिखाया है. उसकी निरास्था आपको दिख रही है. 

‘पहले से बेहतर की गई व्यवस्था’
करुणानंद गिरि महाराज ने इस बात पर आपत्ति जताई कि महाकुंभ को लेकर इस बार साधु संतों से ज्यादा शासन-प्रशासन की चर्चा हो रही है. बता दें कि आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. इस अवसर पर महाकुंभ में लोग सुबह से त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार कुंभ में काफी अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है. तीर्थ यात्रियों ने भी बहुत अनुशासन दिखाया है. जो भी लोग स्नान करने आ रहे हैं वो अनुशासन के साथ स्नान करके लौट रहे हैं. 

मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद इस बार बसंत पंचमी पर भीड़ भी काफी कम है. मकर संक्राति और मौनी अमावस्या के मुकाबले आज भीड़ सामान्य से भी कम लोग आए हैं. श्रद्धालु आसानी से संगम नोज की तरफ जा रहे हैं और स्नान करके आ रहे हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से ज्यादा बेहतर की गई है. तमाम बैरिकेडिंग की गई है और वन वे रूट पर फोकस किया गया है ताकि धक्का मुक्की न हो. पीपा के पुल खोले गए हैं. जिससे भीड़ कंट्रोल तरीके से आगे बढ़ रही है. 

सुबह 4 बजे से हो रहा अमृत स्नान
बसंत पंचमी का अमृत स्नान सुबह चार बजे से शुरू हो गया है. तब से सुचारू रूप से महाकुंभ का स्नान चल रहा है. साधु संत और तमाम अखाड़े स्नान कर रहे हैं. मौनी अमावस्या के हादसे से प्रशासन ने सबक लिया है. सुबह से ही तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे जो 29 जनवरी के दिन नहीं थे. हादसे के बाद महाकुंभ में सीएम योगी ने आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को मेला क्षेत्र में भेजा गया जिसका असर भी दिख रहा है. हालात संभले हुए हैं.

Related Articles

Back to top button