देश

Manmohan Singh Death News Live: मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाह और नड्डा, थोड़ी देर में आएंगे PM मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक सुधारों के महानायक डॉ. मनमोहन सिंह ने अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार रात उनका दिल्ली AIIMS में देहांत हो गया. केंद्र सरकार ने उनके देहांत पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक ऐलान किया है. उनके मुताबिक डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग होगी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे.

Related Articles

Back to top button