देश

Salman Gets Threat Letter: बढ़ाई गई सलमान खान और सलीम खान की सुरक्षा, मिला था जान से मारने की धमकी भरा लेटर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को रविवार को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला था. ये लेटर सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को मिला था जब वह जॉगिंग करने के लिए गए थे. लेटर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था और जांच शुरू कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान को ये लेटर भेजा गया है. सलीम खान सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे.

सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से उनके फैंस परेशान हो गए हैं. जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है.

बता दें सलमान खान हाल ही में आइफा 2022 इवेंट से मुंबई वापस आए हैं. ये इवेंट अबु धाबी में आयोजित हुआ था. सलमान ने आइफा 2022 को होस्ट किया है. उनके इवेंट होस्ट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button