देश

Explained: मायानगरी के आसमान पर जहरीला कहर, अचानक क्यों बिगड़ रही मुंबई की हवा?

इधर राजधानी दिल्ली में तो शीतलहर के साथ-साथ प्रदूषण का प्रकोप चल ही रहा है, उधर सर्दियों की शुरुआत के साथ मुंबई के लोग भी सुबह-शाम हल्की ठंड और कम नमी वाले मौसम का अनुभव कर रहे हैं. वहां ठंडी हवाओं का चलना इन दिनों आम हो गया है. लेकिन इन सबके बीच शहर धुंध की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. लगातार तीसरे दिन मुंबई की हवा की गुणवत्ता खराब रही, जहां शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स AQ 187 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. इससे पहले मंगलवार को AQI 199 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.

धुंध के पीछे आखिर कारण क्या है..
दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मुंबई में कम नमी और तेज हवाओं की वजह से धुंध छाई हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंसेज NIAS के गुफ़रान बेग ने बताया कि सामान्यतः मुंबई में नमी के कारण वायुमंडल में मौजूद छोटे कण पानी की बूंदों पर चिपक कर हवा को और खराब करते हैं. लेकिन इस समय नमी कम होने के कारण ये कण सतह से ऊपर उठकर वायुमंडल में फंस गए हैं. तेज ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज हवाएं इन प्रदूषक कणों को सतह से ऊपर ले जाती हैं, जहां वे ‘इन्वर्शन लेयर’ में अटक जाते हैं. यही कारण है कि जमीन से आसमान धुंधला दिखाई देता है.

धुंध के पीछे आखिर कारण क्या है..
दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मुंबई में कम नमी और तेज हवाओं की वजह से धुंध छाई हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंसेज NIAS के गुफ़रान बेग ने बताया कि सामान्यतः मुंबई में नमी के कारण वायुमंडल में मौजूद छोटे कण पानी की बूंदों पर चिपक कर हवा को और खराब करते हैं. लेकिन इस समय नमी कम होने के कारण ये कण सतह से ऊपर उठकर वायुमंडल में फंस गए हैं. तेज ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज हवाएं इन प्रदूषक कणों को सतह से ऊपर ले जाती हैं, जहां वे ‘इन्वर्शन लेयर’ में अटक जाते हैं. यही कारण है कि जमीन से आसमान धुंधला दिखाई देता है.

Related Articles

Back to top button