देश

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच क्यों टूटा अखिलेश यादव का दिल, यूपी में पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायबरेली से सांसद नहीं, पीएम चुनने के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने शुक्रवार (17 मई, 2024) को कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का इससे दिल टिट गया है.

यूपी के बाराबंकी में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”इनके सपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता (भूपेश बघेल) ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे (अखिलेश य़ादव) का दिल ही टूट गया. बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.”

दरअसल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है, लेकिन गठबंधन ‘इंडिया’ ने पीएम फेस किसी को घोषित नहीं किया है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. जब मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बैचेन हो जाते हैं और इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं और मुझे गालियां देना शुरू कर देते हैं.

भूपेश बघेल ने क्या कहा है?
यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने हाल ही में कहा था कि रायबरेली के लोग सांसद नहीं चुन रहे हैं, बल्कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने रायबरेली सीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. इसके बाद से बघेल राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार करने में जुटे हुए हैं. रायबरेली सीट गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button