Tripura में बोले PM- हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त किया

Tripura Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने त्रिपुरा दौरे पर हैं. पीएम मोदी धलाई के अंबासा पहुंचे है जहां वे विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपस्थित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’। इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था। हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है. त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों, जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया है… त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है.