Zomato Share Crash: Blinkit डील के बाद से नहीं थम रही जोमैटो के शेयर में गिरावट, चार दिनों में 23% गिरा शेयर

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी है. जोमैटो बोर्ड के डिजिटल किराना कंपनी Blinkit को खरीदने की मंजूरी देने के बाद ही जोमैटो के निवेशकों के बीच निराशा है और शेयर में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. बीते चार दिनों में जोमैटो का शेयर 23 फीसदी तक नीचे लुढ़क चुका है.
गुरुवार के ट्रेडिंग के दौरान जोमैटो के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 54.50 रुपये के लेवल तक जा गिरा. बीते शुक्रवार को Blinkit की डील की घोषणा वाले दिन शेयर 70.50 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन उस लेवल से शेयर 23 फीसदी गिर चुका है. इस गिरावट में निवेशकों को करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल जोमैटो के निवेशकों को इस बात की चिंता सता रही है कि Blinkit को खरीदने की डील के बाद जोमैटो को मुनाफे में आने में अभी और समय लग सकता है. यही वजह है कि निवेशक जोमैटो के शेयर में लगातार बिकवाली कर रहे हैं.
2021 में जोमैटो 76 रुपये प्रति शेयर के रेट पर अपना आईपीओ लेकर आई थी. तब कंपनी ने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 122 फीसदी का रिटर्न दिया था. शेयर 169 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा था. लेकिन अपने हाई से शेयर 68 फीसदी की गिरावट के साथ 55 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
जोमैटो के शेयर में मुनाफावसूली देखी जा रही है लेकिन ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. जेफ्फरीज (Jefferies) ने जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज (Jefferies) का अनुमान है कि जोमैटो का शेयर 100 रुपये तक जा सकता है. एडलवाइज ( Edelweiss)भी शेयर को लेकर पॉजिटिव है. इस ब्रोकरेज हाउस ने 80 रुपये के टारगेट के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है. जेएम फाइनैंशियल ( JM Financial ) का मानना है कि शेयर 115 रुपये के लेवल को तो Credit Suisse ने 90 रुपये का टारगेट दिया है.