देश

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई लोग

राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवन हादसे का संज्ञान लिया है, एनडीआरएफ की अग्रिम टीम मौके पर है और एनडीआरएफ की पूरी टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच रही हैं. स्थानीय अधिकारी भी मौके पर हैं और समन्वय कर रहे हैं.

इस हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया है और बिल्डिंग के मलबे में ट्रक भी दब गया है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू कर रही टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाल लिया है.

अपडेट जारी है…

Related Articles

Back to top button