नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर हैट्रिक पूरी कर ली. पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के 30 कैबिनेट मंत्री और 36 राज्य मंत्रियों के अलावा 5 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने की हैट्रिक पूरी की है, उसी तरह मोदी कैबिनेट में हैट्रिक बनाने वाले 5 बड़े मंत्रियों को भी जान लीजिए, जो लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं.
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को मोदी कैबिनेट में लगातार तीसरी बार जगह मिली है. साल 2014 में पहली बार जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तक राजनाथ सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिली थी और वो गृहमंत्री बनाए गए थे. इसके बाद राजनाथ सिंह को 2019 में नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी कैबिनेट में जगह मिली और तब उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. अब राजनाथ सिंह तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं और इस बार भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.