देश

महाराष्ट्र में अभी ‘खेल’ बाकी, उद्धव ठाकरे के संपर्क में CM एकनाथ शिंदे की पार्टी के कई MP

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र से बड़ी सूचना सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना को 7 सीटें मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक सात में से आधे से ज्यादा सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकरे गंभीर हैं. महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और जिस तरह इंडिया गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है, उससे शिंदे के नेताओं का मन डोल रहा है. जरूरत पड़ी तो उद्धव शिंदे के सांसद तोड़ कर एनडीए को झटका दे सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को सूत्रों ने दावा किया था कि शरद पवार ने जेडीयू और टीडीपी से संपर्क साधा है.

गौरतलब है कि बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत मिल गई है. हालांकि, इस बार कई ऐसे राज्य रहे, जहां एनडीए और बीजेपी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उन्हीं में से एक राज्य महाराष्ट्र है. यहां राज्य स्तर पर बनी महायुति गठबंधन, जिसमें बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी भी शामिल है, को सिर्फ 17 सीटें ही मिली हैं. इसमें बीजेपी को 9, शिवसेना को 7 और एनसीपी को 1 सीट मिली है. सूत्रों के मुताबिक सात में से आधे से ज्यादा सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.

एमवीए को 30 सीटों पर मिली है जीत

दूसरी तरफ एमवीए को 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है. देश में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुल 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके बाद इंडिया गठबंधन की नेताओं की ओर से ये दावा भी किया जा रहा है कि उनकी सरकार बनने की अभी भी संभावना है. यही वजह है कि सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन के नेता दूसरे दलों से संपर्क करने की कोशिश में है. हालांकि, इंडिया गठबंधन बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा जुटाना इतना आसान नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button