देश
घरेलू विवाद में खौफनाक कदम: वाराणसी में दो बच्चों संग महिला ने किया आत्मदाह, तीन माह की मासूम की हालत गंभीर
विस्तार
घरेलू विवाद और आर्थिक तंगी से परेशान एक विवाहिता ने रविवार सुबह अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। आग की लपट और महिला एवं बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची जहां चिकित्सकों ने बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया। आग से झुलसी तीन माह की मासूम प्रियल की हालत चिंताजनक है। दिल को दहला देने वाली ये दर्दनाक घटना वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव स्थित पश्चिमपुर टोले की है।
जानकारी के अनुसार फुलपुर थानाक्षेत्र के पुरा रघुनाथपुर गांव निवासी लालजी पटेल की पुत्री संजू की शादी 10 वर्ष पहले बड़ागांव थानाक्षेत्र के गांगकला (पश्चिमपुरा) गांव निवासी रविप्रकाश पटेल के साथ हुई थी। रविप्रकाश मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। संजू की सास प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है।