देश
एयरपोर्ट के बाद लखनऊ के कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में खाली कराए गए स्कूल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल के ज़रिये स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई है. स्कूल के प्रिंसिपल को मिला धमकी भरा मेल मिला है. आनन-फ़ानन मे बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
आनन-फ़ानन मे स्कूल को खाली कराया गया.स्कूल प्रशाशन ने अभिवावकों से स्कूल मे मौजूद बच्चो को वापस ले जाने के लिए किया मैसेज.
गोमतीनगर के विराम खंड स्तिथि विगब्यौर स्कूल,विभूतिखंड के सेंट मैरी स्कूल और PGI के LPS स्कूल को मिली धमकी. धमकी भरा स्कूल मे मेल मिलने के बाद शहर में खलबली मच गई है.