अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आते ही पुराने तेवर में दिखे AAP के कार्यकर्ता, तस्वीरों से समझें पूरा माहौल

सीएम अरविंद केजरीवाल को एक जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर आते ही पार्टी के कार्यकर्ता पुराने तेवर में दिखे. भारी संख्या में पार्टी कार्यालय और देर रात सीएम आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था.
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा, ”हमारा देश महान देश है. यहां किसी ने भी तानाशाही करने की कोशिश की तो लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया.
सीएम आवास के बाहर मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का घर पहुंचते ही उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए और पटाखे जलाए.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज देश तानाशाही से गुजर रहा है और मैं तन-मन-धन से उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं. अब देश के 140 करोड़ लोगों को देश को तानाशाही से बचाना है.”
सीएम अरविंद केजरीवाल 11 मई 2024 को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में रोड शो करेंगे. वह दक्षिण दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशी सहीराम के पक्ष में भी चुनाव प्रचार करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल घर पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता से मिले और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर सीएम के माता-पिता भावुक हो गए और उनके गले लगे.