देश

‘ED के सातवें समन पर भी नहीं गए, अब तो मिलना चाहिए नोबल पुरस्कार’, शहजाद पूनावाला का केजरीवाल पर तंज

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा, जिसे आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक ने दरकिनार कर दिया. मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर निशाना साधा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के एक और समन पर जांच में शामिल नहीं हुए और सातवें समन का जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में पीड़ित होने का कार्ड खेलने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को भगोड़ा और पीड़ित कार्ड खेलने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. पहले आप भ्रष्टाचार करते हैं फिर अत्याचार अत्याचार चिल्लाते हैं.”

‘अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं केजरीवाल’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का मानना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में जो उन्होंने कारनामे किए हुए हैं. उसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए. अपने मुंह मियां मिट्ठू का अगर कोई परिचायिक है तो ये केजरीवाल हैं. हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हं नोबेल प्राइज मिलना चाहिए लेकिन किसका भ्रष्टाचार का, दवा से लेकर दारू, मोहल्ला क्लीनिक से लेकर शराब का ठेका, बस से लेकर कक्षा, शीश महल से लेकर शराब घोटाला हर जगह ऐसा कोई विभाग नहीं जिसको केजरीवाल कंपनी ने ठगा और लूटा नहीं.”

उन्होंने आगे कहा, “भ्रष्टाचार के लिए नोबेल प्राइज इन्हें जरूर मिलना चाहिए. उसके बाद चोरी और सीना जोरी का भी नोबेल प्राइज भी इन्हें मिलना चाहिए. भगोड़ा बनने के लिए भी इनको नोबेल प्राइज मिलना चाहिए. वो तो लोगों पर बड़े-बड़े आरोप लगाते हैं फिर भी भाग जाते हैं सबूत ही नहीं देते.”

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

वहीं, ईडी के सातवें समन पर आप का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी का कहना है कि अभी ये मामला कोर्ट में और इसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है, तब तक इंतजार करना चाहिए. इसके साथ ही आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर इंडिया गठबंधन को छोड़ने का प्रेशर बनाया जा रहा है, हम इसे नहीं छोड़ेंगे. मोदी सरकार हम पर दबाव न बनाए.

Related Articles

Back to top button