देश

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ की एंट्री, 2020 विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राज्य में पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (29 जनवरी) को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार पहुंच गए हैं. उनकी न्याय यात्रा बिहार के किशनगंज जिले में पहुंची है, जिसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है. राहुल की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से होते हुए बिहार पहुंची है. राहुल ऐसे समय पर बिहार में अपनी यात्रा लेकर आए हैं, जब नीतीश कुमार की जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी आखिरी बार 2020 बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में आए थे. किशनगढ़ की पहचान मुस्लिम बहुल इलाके के तौर पर होती है और यहां से कांग्रेस को हमेशा ही जीत मिलती आई है. राहुल गांधी अपनी इस रैली के जरिए बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का प्रचार भी करना चाहते हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई है, जो अब अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल से होते हुए यहां पहुंची है.

राहुल का कैसा होगा कार्यक्रम?

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया है कि राहुल गांधी किशनगंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद वह मंगलवार (30 जनवरी) को पूर्णिया और बुधवार (31 जनवरी) को कटिहार में एक बड़ी रैली करेंगे. इस रैली में स्थानीय कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गुरुवार (1 फरवरी) को अररिया जिले के रास्ते बंगाल पहुंचेंगे. कुछ दिन बाद झारखंड के रास्ते एक बार फिर से राहुल की न्याय यात्रा बिहार में लौटेगी. अररिया में भी राहुल के लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है. कांग्रेस इस रैली के जरिए लोगों तक अपना चुनावी संदेश भी पहुंचाना चाहती है.

Related Articles

Back to top button