india

SSC CHSL Recruitment 2021-22: CHSL भर्ती के दौरान ना करें ये गलतियां, वरना सरकारी नौकरी का सपना हो सकता है चकनाचूर

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जा रही कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती 2021 में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सात मार्च 2022 तक आवेदन करसकते हैं। 12वीं पास अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी करने का मौका देने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी 2022 से शुरू हुई थी। इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर देना चाहिए । दरअसल 18 फरवरी 2022 को जारी किए गए एक नोटिस में आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार किये बिना इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती से संबंधित सभीजानकारियां देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आप इस भर्ती में या SSC की अन्य किसी भी भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के SSC Sarvottam Batch – Join Now की सहायता ले सकते हैं।

ना करें ये गलतियां :

CHSL भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को गलत जानकारी देने से और परीक्षा के दौरान गलत व्यवहार से बचना चाहिए। दरअसल इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा केदौरान अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट्स, रफ शीट्स जैसी चीजें घर ले जाने या परीक्षा के दौरान बिना बताए परीक्षा हॉल छोड़ने पर 2 साल के लिए डिबार किया जा सकता है। जबकि परीक्षा कर्मियों के ऊपर हमला करना, उनको धमकी देना, परीक्षा में किसी भी तरह से कॉपी करना या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करने जैसे गलत व्यहारों पर अभ्यर्थियों को 7 साल के लिए परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त अन्य गलतियों पर उनकी गंभीरता के हिसाब से अभ्यर्थियों को 2, 3, 5, या 7 साल के लिए डिबार किया जा सकता है। डिबार होने के बाद अभ्यर्थी SSC द्वारा आयोजितकी जाने वाली किसी भी भर्ती में उतने सालों तक शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को CHSL भर्ती के नोटिफिकेशन का पैरा 20 ध्यान से पढ़ना चाहिए।

क्या होगी चयन प्रक्रिया :

CHSL भर्ती 2021 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए 3 चरण की परीक्षाओं से गुजरना होगा। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिएसफल तरीके से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले टियर 1 की परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में हिस्सा लेना होगा। टियर 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर) में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाएगा और फिर आखिरी चरण यानी टियर 3 की परीक्षा में अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप SSC की किसी भर्ती या रेलवे ग्रुप D, यूपी लेखपाल, यूपी कॉन्स्टेबल जैसी अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इनकी पक्की एवं बेहतर तैयारी करने केलिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉकटेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इन कोर्सेस से जुड़ कर कई अभ्यर्थियों ने पहली ही बार में प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक किया है और सरकारी नौकरीकरने के अपने सपने को साकार किया है। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।

Related Articles

Back to top button