देश

Article 370 Verdict: ‘कश्मीर मुद्दा और जटिल होगा’, अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तिलमिलाए इमरान खान

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया के बाद जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कश्मीर मुद्दा और जटिल हो जाएगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के केंद्र सरकार के अगस्त 2019 के फैसले को सोमवार को सर्वसम्मति से बरकरार रखा.

रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान ने एक संदेश में कहा कि भारतीय शीर्ष अदालत का फैसला यूएनएससी के प्रस्तावों का सरासर उल्लंघन है. उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. इसमें खान के हवाले से कहा गया कि भारतीय शीर्ष अदालत का विवादास्पद और गैरकानूनी फैसला दशकों से चले आ रहे संघर्ष को हल करने में मदद करने के बजाय कश्मीर मुद्दे को और अधिक जटिल बना देगा.

विवाद की मुख्य जड़ कश्मीर मुद्दा

खान ने आगे कहा कि उनकी पार्टी कश्मीरी लोगों को पूर्ण राजनयिक, नैतिक और राजनीतिक समर्थन प्रदान करना जारी रखेगी. उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद की मुख्य जड़ था. खान ने आगे कहा कि वह राष्ट्रीय हितों को पहले रखते हुए भारत के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहते हैं. हालांकि, 5 अगस्त, 2019 के बाद यह संभव नहीं था क्योंकि हम कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं से समझौता नहीं करना चाहते थे.

विदेश मंत्री बोले- कानूनी महत्व नहीं

इससे पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कह कि इसका कोई ‘कानूनी महत्व’ नहीं है. इस दौरान जिलानी ने आश्वासन दिया कि इस फैसले के बाद भी हमारी कोशिश होगी कि पिछले दो-तीन वर्षों से एलओसी पर शांति का जो माहौल है वह आगे भी जारी रहे.

Related Articles

Back to top button